4
(1)

नवगछिया – भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने नवगछिया अनुमंडल परिसर में अपने 12 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. इस मौके पर उन्होंने नवगछिया एसडीओ को ज्ञापन भी सौपा अपने मांग पत्र में उन्होंने कहा है कि बिहार सरकार द्वारा घोषित करीब भूमिहीनों को सर्वे कर 5 डिसमिल जमीन अधिकृत कर भूमिहीन को बसाया जाए, जन वितरण प्रणाली के माध्यम से बंद किए गए अधिकृत अनाज को फिर से वितरित किया जाए एवं जन वितरण प्रणाली के माध्यम से कम से.

कम 35 किलो अनाज दिया जाए, सभी वृद्ध एवं विधवा का पेंशन प्रत्येक मां ₹3000 हजार रुपए के दर से भुगतान किया जाए, मनरेगा मजदूरों को 200 दिन का काम दिया जाए एवं मनरेगा मजदूरों को₹700 सौ रुपए प्रतिदिन की दर से मजदूरी भुगतान किया जाए, खेतिहर मजदूरों के लिए केंद्रीय कानून बनाया जाए एवं मासिक पेंशन ₹3000 हजार प्रति दिन के दर से भुगतान किया जाए अनुमंडल स्तर कोषागार के माध्यम से सरकारी स्टांप की बिक्री करवाई जाए, स्टांप बिक्री में काला बाजारी पर रोक लगाई जाए,

नवगछिया अनुमंडल में गंगा एवं कोसी के कटाव पीड़ितों के लिए वैकल्पिक जगह बसो बास हेतु सकारात्मक कदम उठाया जाए, लक्ष्मीपुर चौक से इस्माइलपुर प्रखंड मुख्यालय तक सड़क का चौड़ीकरण एवं मरम्मती करण किया जाए, इस्माइलपुर प्रखंड मुख्यालय से छोटी प्रवक्ता 14 नंबर रोड तक मरमती किया जाए, खरीक प्रखंड के दादपुर ग्राम एवं मौज में बसे167 परिवारों को खाता खसरा एवं रखवा के आधार पर सभी बसे लोगों को पर्चा वितरित किया जाए, दातपुर ग्राम में 11 प्रचार धारी को दखल दिलाया जाए. इस मौके पर ज्ञानी सागर, देवानंद मंडल, कार्तिक मंडल, गणेश्वर मंडल , चंद्र देव सिंह, मिथुन मंडल, दशरथ मंडल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 4 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: