गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर में भारतीय डाक विभाग के द्वारा पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता 2023 के तहत 09 वर्ष से 15 वर्ष तक के छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। छात्रों के कल्पना कौशल, लेखन कौशल, इच्छा शक्ति एवं संकल्प भाव को विकसित करने के लिए तथा बालमन के कौतूहलता को बढ़ाने के लिए प्रतियोगिता आवश्यक होता है। कल्पना कीजिए कि आप एक सुपर हीरो है और आपका मिशन है कि पूरे विश्व की सड़कें इस प्रकार बने कि बच्चों के लिए अत्यंत सुरक्षित हो इस विषय पर पत्र लिखे कि किस प्रकार की सुपर पावर की.
आवश्यकता है जिससे आप अपने लक्ष्य में सफल हो सकते हैं। उपर्युक्त विषय पर विद्यालय के लगभग 600 छात्रों ने पत्र लेखन प्रतियोगिता में भाग लेकर मन की कल्पना एवं नई योजनाओं को सफल बनाने के लिए तथा सुपर पावर को प्राप्त करने की इच्छा से पत्र लेखन का कार्य संपन्न किया। प्रधान डाकघर भागलपुर के मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव अनिल कुमार ने कहा कि डाक विभाग के द्वारा समय-समय पर छात्रों के कौशल एवं प्रतिभा विकास हेतु प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है।
प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के पुरस्कार एवं प्रोत्साहन राशि से छात्रों को सम्मानित किया जाता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से छात्रों के लेखन कौशल के साथ कल्पना शक्ति का भी विकास होता है। जीत का जुनून कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित करता है। इसके माध्यम से छात्रों में परस्पर प्रतियोगिता का भाव भी विकसित होता है ।इस अवसर पर सतीश कुमार गुप्ता, उत्तम कुमार मिश्र एवं सभी आचार्य बंधुओं के सहयोग से प्रतियोगिता संपादित की गई।