सैयद शाहनवाज हुसैन नवगछिया और भागलपुर के धरना में से उपस्थित
भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर, एक बार फिर नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी में भूचाल सा ला दिया। किस को लेकर भारतीय जनता पार्टी कई जगह जनादेश से विश्वासघात के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रही है उसी बाबत आज नवगछिया और भागलपुर में शाहनवाज हुसैन के साथ दर्जनों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।बीजेपी से अलग होने के फैसले के बाद आज सभी जिलों में जनादेश के विश्वासघात के विरोध में बीजेपी के द्वारा धरना कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी को लेकर समाहरणालय परिसर और नवगछिया के अनुमंडल परिसर में बीजेपी के पूर्व उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के नेतृत्व में धरना का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें काफी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धरना में हिस्सा लिया। वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद नेता और बिहार सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है।
पूर्व उद्योग मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव युवाओं को 10 लाख नौकरी देने का वादा किए हुए हैं, और उन्होंने कहा था कि वह अपने पहली साइन से 10 लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरी देंगे। लेकिन अब कह रहे हैं की वह डिप्टी सीएम हैं। इससे साफ तौर पर लग रहा है कि सरकार में राजद जो सबसे बड़ी पार्टी है उसकी भी नहीं चल रही है। वहीं उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बिहार में फिर से क्राइम का ग्राफ बढ़ गया है और पिछले 2 दिनों के अंदर ही अपराध की बड़ी घटनाएं राज्य में देखी जा रही है। जिसको लेकर जनता में खौफ का माहौल पैदा हो गया है।