5
(1)

भाजपाइयों ने अटल के तैल चित्र पर किया पुष्प अर्पण

बिहपुर – प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमरपुर में रविवार को देश के पूर्व पीएम भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के 98 वीं जयंती पर श्रद्धांजिल सभा सह कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र के संयोजन में आयोजित किया गया.वहीं मंच संचालन प्रो गौतम ने किया.जयंती कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर हुआ.वहीं दीप प्रज्वलित करने वालों में मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ,पूर्व केंद्रीय मंत्री सह एमएलसी सैयद शाहनवाज हुसैन,विधायक ई शैलेंद्र ,भागलपुर लोकसभा प्रभारी रामानंद चौधरी, जिलाध्यक्ष विनोद मंडल ,भागलपुर जिलाध्यक्ष रोहित पांडे ,जिला पार्षद नंदनी सरकार ,प्रखंड अध्यक्ष प्रभुनंदन चौधरी ,पवन चौधरी आदि शामिल थे.

इससे पूर्व भाजपाईयों ने पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया एवं नमन किया. इस मौके पर बिहपुर के पूर्व विधायक ई शैलेंद्र ने कहा अटल जी ने भारत को एक नई दिशा दी थी और उसको पीएम मोदी आगे बढ़ा रहे है.अटल जी के दिखाए रास्तों पर चलकर ही देश का विकास संभव होगा.उन्होंने कहा शाहनवाज के जैसा भागलपुर लोकसभा में कोई नेता नही है.शाहनवाज अटल जी के नवरत्नों में शामिल थे.वहीं श्री हुसैन ने कहा अटल जी का लंबा राजनीतिक जीवन रहा है.उन्होंने अधिकांश समय विपक्ष में बिताया.

इसके बावजूद उन्‍होंने निरंतर जनहित से जुड़े मुद्दे उठाए और अपने सिद्धांतों से कभी विचलित नहीं हुए.अपनी दूरदर्शिता और शब्दों के साथ भाषा पर बेजोड़ पकड़ की वजह से वाजपेयी जी ने राजनीति, साहित्य और समाज के हर क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ी, चाहे कैसी भी कठिनाइयां सामने रही हो, अटलजी ने अपने मजबूत इरादों के साथ उनका डटकर मुकाबला किया है.अटल जी का बिहपुर से खासा लगाव रहा है. उन्होंने कहा छोटे मन से कोई बड़ा नही होता ,टूटे मन से कोई खड़ा नही होता.वहीं जयंती कार्यक्रम में भाजयुमो जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार रूप ,ई गौरव ,अजय चौधरी ,गोपाल चौधरी समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद थे.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: