मुख्य महाप्रबंधक ने 11करोड़ रुपए के दिए चेक लोन
भागलपुर।भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा रेशम भवन भागलपुर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें भागलपुर एवं बांका जिला के जीविका एवं सरकार प्रायोजित ऋण के लाभार्थी भारी संख्या में मौजूद रहे. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शिव ओम दीक्षित (मुख्य महाप्रबंधक, बिहार व झारखण्ड ) एवं श्री सत्यव्रत महापात्रा (महाप्रबंधक, उत्तर बिहार ) रहे. जीविका समूह के करीब 450 लाभार्थी एवं 100 से ऊपर सरकार प्रदत ऋण लाभार्थी के.
साथ करीब 600 लोगों के साथ लोन मेले का आयोजन किया गया जो स्थानीय अंचल व क्षेत्रीय कार्यालय भागलपुर द्वारा प्रायोजित था. अंचल कार्यालय के उप महा प्रबंधक श्री प्रेम प्रभाकर एवं क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक महा प्रबंधक श्री प्रवीर कुमार मुख्य महाप्रबंधक एवं महाप्रबंधक श्री को भव्य स्वागत किया. इस लोन मेले का मुख्य आकर्षण भिन्न भिन्न क्षेत्रों से लगाये गए स्टाल थे जो स्थानीय उत्पादों को प्रचलित करने के उद्देश्य से लगाये थे. इनमे सिल्क उद्योग, अगरबती उद्योग, आचार बनाने वाली संस्था, कुरकुरे बनाने वाली कम्पनी, पेंटिंग क्षेत्र के मंजुसा एवं खेल कूद सामग्री के निर्माता लोन मेले के मुख्य आकर्षण के केंद्र थे. लोन मेले में मुख्य महाप्रबंधक श्री शिव ओम दीक्षित के हाथो 11 करोड़ रूपये के चेक लोन स्वरुप प्रदान किये गए.