128 करोड़ की लागत से बन रहे हाईटेक भवनों में प्रशासनिक भवन हॉस्टल समेत चार भवनों को जून में करेगा हैंड ओवर
भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर स्थित भारतीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी संस्थान का नया और आकर्षक भवन जल्द ही बनकर तैयार होगा। 128 करोड़ की लागत से बन रहे हाईटेक भवनों में से प्रशासनिक भवन हॉस्टल समेत चार भवनों को जून में हैंडओवर किया जाएगा। हालांकि ट्रिपल आईटी गंगा किनारे अवस्थित है इसको ध्यान में रखते हुए N जमीन से ऊंचाई पर बिल्डिंग बनाया जा रहा है।
2017 से भागलपुर में शुरू हुए ट्रिपल आईटी अब तक इंजीनियरिंग कॉलेज के दिए भवन में चल रहा था। इसके निर्माण के बाद एक हजार से अधिक छात्र छात्रओं को परेशानियां नहीं होगी। ट्रिपल आईटी के निदेशक प्रोफेसर अरविंद चौबे ने बताया कि निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। जुलाई में चार भवनों। का उद्घाटन होगा इसके लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को आमंत्रित किया गया है साथ ही उनके माध्यम से प्रधानमंत्री को भी आमंत्रण भेजा गया है। जुलाई में सम्भावित है पीएम मोदी व शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इसका उद्घाटन कर सकते है।