17 जिलों से तकरीबन 1000 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा
भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर,भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति ,बिहार की ओर से भागलपुर के आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर में प्रांतीय गणित एवं विज्ञान मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस विज्ञान मेले में दक्षिण बिहार प्रांत से लगभग एक हजार की संख्या में छात्रों की प्रतिभागिता होगी। दक्षिण बिहार प्रांत के 17 जिलों से बाल वैज्ञानिक गणितीय प्रदर्श,
विज्ञान प्रदर्शन, संगणक प्रदर्श एवं अंग्रेजी प्रश्न मंच, वैदिक गणित प्रश्न मंच ,पत्र वाचन, विज्ञान प्रयोग आदि विषयों के विषयों में अपने प्रतिभागिता को सुनिश्चित करेंगे। प्रांत स्तर पर विजेता प्रतिभागी विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र द्वारा आयोजित क्षेत्रीय गणित विज्ञान मेला में भाग लेंगे। भारती शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने बताया कि दिनांक 28 से एवं 30 सितंबर तक चलेगा गणित विज्ञान मेला की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम मैं बाल वैज्ञानिकों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इस दृष्टिगत व्यवस्था बना ली गई है।