नवगछिया के मुसहरी पट्टी में सोमवार शाम को लावारिस अवस्था में एक सात वर्षीय बच्ची को देखा गया. बच्ची स्पष्ट रूप से अपना नाम पता बताने में सक्षम नही थी. जब बच्ची पर युवा राजद के जिलाध्यक्ष कंतेश कुमार उर्फ टीनू की नजर पड़ी तो उन्होंने बच्ची को सहारा दिया. सोमवार को ही बच्ची की तस्वीर को सोसल मीडिया में वायरल किया गया, लेकिन मंगलवार दोपहर बाद तक भी बच्ची की पहचान करने वाला कोई सामने नहीं आया.
जिलाध्यक्ष ने बच्ची को नवगछिया थाना पुलिस को विधिवत सुपुर्द कर दिया है. नवगछिया थनाध्यक्ष भरत भूषण ने भी बच्ची के माता पिता का पता लगाने का काफी प्रयास किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. अंततः बच्ची को चाइल्ड लाइन के पदाधिकारियों को सुपुर्द कर दिया गया है. जिलाध्यक्ष कंतेश कुमार ने बताया कि बच्ची अपना नाम सोनम बता रही है और घर झंडापुर बता रही है लेकिन माता पिता का नाम स्पष्ट रूप से नहीं बोल पा रही है. अभी भी वे अपने संगठन के कार्यकर्ताओं साथ बच्ची के माता पिता का पता लगाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं.