भागलपुर के नाथनगर भतौड़िया कंझिया फोरलेन चौक के समीप ओवरब्रिज अण्डर पास को लेकर क्षेत्र के लोगों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना -प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।ये धरना प्रदर्शन ओवरब्रिज अण्डर पास को लेकर अनिश्चितकालीन धरना का तीसरा दिन है, बायपास फोरलेन बनते ही भतौड़िया कंझिया चौक का रास्ता बंद हो जायेगा और क्षेत्र के क़रीब पचास गांव के लोगों का आवागमन ठप्प हो जायेगा।
वहीं रास्ता बंद होते ही लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।जिसको लेकर क्षेत्र से जुड़े काफी संख्या में ग्रामीणों लोगों ने नाथनगर भतौड़िया कंझिया फोरलेन चौक पर ओवरब्रिज अण्डर पास को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। धरना पर बैठे प्रदर्शन कारियों ने कहा कि फोरलेन का निर्माण होते ही ये रास्ता पूरी तरह से बंद हो जायेगा।इसलिए जबतक भतौड़िया कंझिया फोरलेन चौक के पास ओवरब्रिज अण्डर पास का निर्माण नहीं हो जाता तब तक क्षेत्र के लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम चलता रहेगा बाबजूद सरकार या प्रशासन हमारी मांगों को पूरा नहीं करते हैं तो आगे चरणबद्ध तरीके से आंदोलन और सड़क जामकर प्रदर्शन किया जायेगा।
इसके साथ ही एक बड़ी संख्या में रैली निकाल कर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे। वही आज इस धरना प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए पूर्व बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष चक्रपाणि हिमांशु और डॉक्टर अशोक कुमार आलोक के अलावे अन्य नेताओं ने भी अपना समर्थन दिया। इस दौरान इन लोगों ने कहा कि इन लोगों की मांगे जायज है। यदि यहां ओवर ब्रिज या अंडरपास नहीं बनता है तो इससे कई गांव के लाखों लोगों का आवागमन बाधित हो जाएगा जिससे इन लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।