


प्नतिनिधि नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलाहा निवासी सुपारीकीलर शंकर यादव को भवानीपुर पुलिस ने हत्याकांड के आरोप मे रविवार की संध्या गिरफ्तार किया गया है आश्य की जानकारी देते हुए भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया की गिरफ्तार सुपारीकीलर को न्यायिक हिरासत मे नवगछिया न्यायालय से जेल भेजा जाएगा.

