


नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के संकूल मध्य विद्यालय वीरबन्ना के क्षतिग्रस्त पुराने शौचालय से भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह,एएसआई रवि कुमार ने पुलिस जवानों के साथ गुप्त सुचना पर पहुंचकर इंम्पेरियर ब्लू 750 एमएल के 24 बोतल,375 एमएल के 14 बोतल एवं ब्लैन्डर प्राइज के पॉच बोतल शराब बरामद की है उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रमेश साह ने बताया की कुल 43 बोतल अवैध शराब बरामद किया गया है मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस शराब बरामदगी के बाद छानबीन में जुटी है.

