

रंगरा – रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव से शनिवार को एक मोटरसाइकिल के चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की बाबत 21 वर्षीय इंदल कुमार ने मामले की प्राथमिकी रंगरा थाने में दर्ज करायी है. इंदल का कहना है कि नवगछिया के जगतपुर गांव के देवेंद्र कुमार ने अपनी मोटरसाइकिल उसके घर के पास शुक्रवार की रात को खड़ा किया था. मोटरसाइकिल की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी उसकी थी. इंदल ने कहा कि जब वह सुबह जगा तो मोटरसाइकिल गायब थी. खोजबीन करने के बाद कुछ भी पता नहीं चल पाया. इधर रंगरा थनाध्यक्ष माहताब खान ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.
