नारायणपुर – प्रखंड के बैकंठपुर दुधैला पंचायत के प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर में बुधवार की संध्या अचानक आग लगने से फूस के बने पूरे विद्यालय आधा घंटा में जलकर राख हो गया।और सटे माधो मंडल का भी घर जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने बताया की विद्यालय भूमिहीन और भवनहीन होने के कारण फूस का विद्यालय घौली मंडल के जमीन पर ग्रामीणों के सहयोग से संचालित हो रहा था।विद्यालय में छुट्टी होने के बाद सभी शिक्षक और छात्र अपने-अपने घर चले गए थे। प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज कुमार ने बताया कि आग करीब साढ़े चार बजे लगी है । विद्यालय में आग लगने शिक्षा का अरमान भी जल गया। प्रधानाध्यापक पंकज कुमार ने बताया कि आग से विद्यालय का छः क्यून्टल चावल एवं छात्र, शिक्षक का उपस्थिति पंजी, छात्रों का खिलौना,बर्तन, कुर्सी समेत अन्य समान जल कर खाक हो गया। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा एक घंटा मशक्कत बाद आग पर काबू पाया गया।मुखिया प्रतिनिधि अरूण मंडल ने अग्नीकांड की घटना की जानकारी नारायणपुर बीडीओ एवं सीओ को दुरभाष पर देकर अग्नीशामक की मॉग की थी लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां नहीं पहुंच सकी । मामले में आपदा पदाधिकारी सह प्रभारी सीओ नीतीश कुमार सेठ ने कहा कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है समय रहते ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। नियमानुसार जांच के उपरांत मुआवजा राशि मिलेगा।
भवनहीन प्राथमिक विद्यालय समेत सटे एक घर जलकर हुआ खाक ||GS NEWS
नवगछिया बिहपुर बिहार भागलपुर November 9, 2023Tags: Bhawanhin prathamik