

नारायणपुर : प्रखंड के भवानीपुर पंचायत में बुधवार को बीडीओ हरिमोहन कुमार ने विद्यालय, आंगनबाङी केंद्र, जल नल योजना सहित अन्य पंचायत की योजना का निरीक्षण किया.जिसमें उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भवानीपुर में गंदगी को देख भङके. वहां के प्रधानाध्यापक चंदन कुमार सिंह बिना सूचना के अनुपस्थित पाये, आंगनवाङी केंद्र पर बच्चों की उपस्थित संतोष जनक नहीं मिलने पर सेविका को फटकार लगाई.बर्षा के कारण सङक पर कही कही जलजमाव को लेकर पंचायत के मुखिया को निकास करवाने की सलाह दिया और सङक पर गंदगी नहीं रखने दें. मौके पर भवानीपुर पंचायत के रोजगार सेवक सहित अन्य लोग मौजूद थे.बीडीओ ने बताया कि प्रधानाध्यापक को स्पष्टीकरण पूछा है जिसका जबाब दो दिन में प्रखंड मुख्यालय को उपलब्ध करावें.