नवगछिया- रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर स्थित सरस्वती मंदिर में लगभग 100 वर्षों से माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से मेले का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष तीन दिवसीय मेले का आयोजन बहुत ही आधुनिकता से किया गया है। लगातार भक्ति जागरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम व महादंगल मुकाबले का आयोजन नेपाल, हरियाणा, दिल्ली, लखनऊ, पंजाब, बंगाल, बनारस, अयोध्या, मेरठ एवं बिहार से महिला एवं पुरूष पहलवानों की कुश्ती देखने के लिए दूर-दूर के गांवों से भी हजारों की संख्या में लोग पहुंचे रहे हैं, गुरुवार को कुश्ती के उद्घाटन में लोगों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि वहां जमीन पर बैठने के लिए भी जगह नहीं मिल पा रही थी जिसके कारण कुछ लोग पेड़ों पर चढ़कर कुश्ती देख रहे थे। दंगल का माहौल यह था कि यू० पी० एवं दिल्ली से आईं तीन महिलाओं नंदनी, तनु एवं अंजली के हर एक दांव पर खूब तालियां बज रही थीं। देखते ही देखते दर्शकों की भीड़ लाखों में पहुंच गई। वहीं पुरूष पहलवानों में बनारस के गया यादव एवं भागलपुर जिले के फोटो यादव के बीच का मुकाबला लोगों को आकर्षित कर रहा था। महिला एवं पुरुष वर्गों को मिलाकर 38 जोड़ी पहलवानों ने अपने बाजुओं की ताकत आजमाएं। आयोजकों के सामने हालात ऐसे हो गए कि भीड़ को नियंत्रित करने में ठंडे मौसम में भी पसीने छूटने लगे। आयोजन समिति की ओर से मेला व्यवस्थापक कुमोदी यादव, अध्यक्ष मुकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष इंदल यादव, कार्यक्रम संचालक कुमार गौरव, नंदलाल यादव, मदन रंगीला सहित सैकड़ों सदस्यों ने मेले में भरपूर सहयोग किया। शुक्रवार को दंगल का फाइनल मुकाबला होना है।
भवानीपुर सरस्वती मेला : लड़कियों का दंगल देखने उमड़ी भीड़, बेकाबू भीड़ लाखों के पार ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर February 16, 2024Tags: Bhawanipur