


- ब्रजेश यादव उर्फ नट्टा को गिरफ्तार कर लिये जाने की है सूचना
नवगछिया – भवानीपुर में हुए निकेश यादव हत्याकांड मामले में वांछित शातिर अपराधी ब्रजेश यादव उर्फ नट्टा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिये जाने की सूचना है. हालांकि पुलिस ने अब तक मामले की पुष्टि नहीं की है. मालूम हो कि पिछले वर्ष 13 दिसंबर को भवानीपुर निवासी बनिया वैसी के मुखिया पति कुमोदी यादव के भाई निकेश यादव की हत्या गोली मार कर अपराधियों ने कर दी थी.

ब्रजेश यादव उर्फ नट्टा इस मामले में मुख्य आरोपी है. उधर भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर में जालसाजी कर स्कार्पियो ले कर भागने कर मामले में पुलिस द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने की सूचना है. हालांकि इस मामले की भी पुष्टि अब तक पुलिस ने नहीं की है. बताया जा रहा है कि बुधवार को एसपी स्तर से आयोजित प्रेस वार्ता में दोनों मामलों पर पत्रकारों को विस्तार से जानकारी दिए जाने की सांभावन है.
