


नवगछिया। रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में हुए दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपित सोनू झा ने आखिरकार पुलिस की लगातार दबिश के बाद नवगछिया व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
उल्लेखनीय है कि चार अप्रैल की रात भवानीपुर गांव में सोनू कुमार उर्फ शुभम झा और करण पोद्दार की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। घटना रात करीब 10 बजे की है, जब दोनों युवक गांव के काली स्थान मंदिर के पास आपस में बातचीत कर रहे थे। बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर गोलियां चला दीं। गोली लगने से दोनों वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़े। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई थी।

घटना के बाद करण पोद्दार के भाई के बयान पर रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। मामले में भवानीपुर निवासी सोनू झा को मुख्य आरोपी बनाया गया था। वारदात के बाद से ही वह फरार चल रहा था। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी।

पुलिस की दबिश और गिरफ्तारी के भय से सोनू झा ने सोमवार को नवगछिया व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। न्यायालय ने उसे जेल भेजने का आदेश दिया है। इस आत्मसमर्पण से मामले की जांच में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस अब पूरे घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ने में जुटी हुई है।