


नवगछिया – कटिहार बरौनी रेल खंड के भवानीपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पार करने के क्रम में एक महिला की मौत हो गयी है. मृतिका महिला रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी उमेश यादव की पत्नी सिरो देवी है. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने महिला को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजन महिला के शव को लेकर घर चले गए हैं.
