


नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा प्रखंड के भवानीपुर सुंदर चौक के पास महेंद्र यादव के पुत्र कारे लाल यादव के घर में लगी आग में घर का सारा सामान जल कर राख हो गया जबकि इस आगलगी में दो बकरियों के भी मर जाने की सूचना मिली है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भवानीपुर के मुखिया मुकेश कुमार शर्मा, वार्ड सदस्य विपिन कुमार ने ग्रामीणों के साथ आग पर पानी, धूल मिट्टी डाल कर बुझाने का प्रयास किया. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू किया. मुखिया मुकेश कुमार शर्मा ने मामले की सूचना प्रशासनिक पदाधिकारियों को दी है.
