


रंगरा : थाना अंतर्गत भवानीपुर गांव में स्मार्ट मीटर लगना शुरू हो गया है. जानकारी देते हुए बिजली विभाग के स्टाफ ने बताया कि भवानीपुर गांव में करीब 400 घरों में स्मार्ट मीटर लगाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार स्मार्ट मीटर लगने के बाद लोगों को बिजली बिल जमा करने के लिए बिजली कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा. उपभोक्ता अपने फोन से भी स्मार्ट मीटर का रिचार्ज खुद से कर सकते हैं या नजदीकी रिचार्ज दुकान में जाकर अपना बकाया बिजली बिल ऑनलाइन जमा कर सकते हैं.

