


रंगरा – रंगरा पुलिस ने भवानीपुर गांव में छापेमारी कर 75 लीटर देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी भवानीपुर निवासी अशोक यादव है. मामले की प्राथमिकी रंगरा ओपी थाने में दर्ज कर ली गई है. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने एक प्रेस रिलीज के माध्यम से बताया है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान आरोपी से पूछताछ की गई तो वह टाल-मटोल करता रहा, लेकिन जब उसके घर की तलाशी ली गई तो छिपाकर रखे गए 75 लीटर देशी शराब से भरे एक गैलन को पुलिस ने बरामद किया.
