


नवगछिया : नगरह पंचायत के भवानीपुर घुसकी टोला स्कूल में शिक्षकों की भारी कमी और अनियमितता उजागर हुई है। स्कूल में कुल सात शिक्षक पदस्थ हैं, लेकिन जांच के दौरान केवल दो शिक्षिकाएं पूनम कुमारी और पिंकी देवी उर्फ प्रियंका ही उपस्थित पाई गईं। पंचायत के वार्ड सदस्य रंजीत कुमार ने जब स्कूल का निरीक्षण किया, तो कई खामियां सामने आईं।
स्कूल में 210 बच्चों का नामांकन दर्ज है, जबकि प्रतिदिन 100 से अधिक बच्चों की उपस्थिति दर्ज की जाती है। हालांकि, जांच के दौरान सभी कक्षाओं में मिलाकर केवल 36 बच्चे ही मौजूद थे। स्कूल की प्रिंसिपल पिंकी देवी ने बताया कि मध्यान्ह भोजन के लिए एक डब्बा चावल और एक डब्बा दाल मंगाई गई थी, जिससे करीब 100 बच्चों का भोजन बन सकता था। लेकिन स्कूल में मात्र 36 बच्चे ही मौजूद थे। ऐसे में सवाल उठता है कि शेष 64 बच्चों का भोजन शिक्षक क्या करते हैं। इस पर शिक्षकों ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।

जांच के दौरान हाजिरी डायरी में भी गड़बड़ी मिली। दोपहर 1:30 बजे तक किसी भी बच्चे की उपस्थिति दर्ज नहीं की गई थी। स्कूल में बाकी शिक्षक कब आते हैं और कब जाते हैं, इसकी भी किसी को जानकारी नहीं थी।
वार्ड सदस्य रंजीत कुमार ने सवाल उठाया कि जब 210 बच्चों का नामांकन है, तो केवल 36 बच्चे ही स्कूल क्यों आते हैं। सरकार द्वारा बच्चों को कई सुविधाएं दी जा रही हैं, फिर भी शिक्षक बच्चों को स्कूल लाने में नाकाम हैं।
इस मामले में एक महिला शिक्षिका से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। रंजीत मंडल ने कहा कि वे इस अनियमितता को लेकर शिक्षा विभाग को लिखित आवेदन और साक्ष्य सौंपेंगे। उन्होंने मांग की कि स्कूल में हो रही गड़बड़ी की सही तरीके से जांच कर कार्रवाई की जाए।
