


नारायणपुर : बुधवार को जिला स्तरीय दो सदस्यीय कायाकल्प टीम ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भवानीपुर का निरीक्षण किया। टीम का नेतृत्व डॉ. प्रशांत कुमार ने किया। इस मूल्यांकन के दौरान टीम ने सेंटर में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं को गुणवत्तापूर्ण बताया।
मूल्यांकन के दौरान पीएचसी प्रभारी डॉ. विनोद कुमार, सीएचओ मनोहर राम, शंकर पासवान, अनिमेष झा, रौशन कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौके पर उपस्थित थे। टीम ने सेंटर की व्यवस्थाओं और सेवाओं की सराहना की और सुधार के कुछ सुझाव भी दिए।
