नारायणपुर – प्रखंड के कोसी नदी के उपधारा भरखौरा धार में मंगलवार को भैंस चराने गए चरवाहा भवानीपुर निवासी गोपाल मंडल के 25 वर्षिय पुत्र धीरज कुमार का डुबने से मौत हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण व्यापार मंडल अध्यक्ष गौतम सिंह ने ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पहुंच ग्रामीण गोताखोर व मछुआरे की मदद से शव को ढुंढने का प्रयास किया और नारायणपुर आपदा पदाधिकारी एवं भवानीपुर पुलिस को मामले की जानकारी दी घटना की जानकारी मिलते ही भवानीपुर पुलिस व राजस्व कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे घंटो मशक्कत बाद दोपहर बाद शव को बाहर निकाला गया। शव मिलते ही पिता गोपाल मंडल,मॉ किरण देवी,
भाई पिंटु,ब्रजेश,मुकेश,अमर बहन प्रिती समेत अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। कोसी नदी की उपधारा से शव निकलने के बाद भवानीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा देर शाम पोस्टमार्टम बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।घटना को लेकर मुखिया ममता देवी ने प्रखंड आपदा पदाधिकारी सह नारायणपुर प्रभारी सीओ नीतेश कुमार सेठ से दुरभाष पर बात कर मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मॉग की है।घटना को लेकर एडिशनल प्रभारी मुलायम प्रसाद यादव ने बताया की मामले में पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है।वहीं आपदा पदाधिकारी सह सीओ नीतेश कुमार सेठ ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ आपदा विभाग में आवेदन करने पर मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता राशि दिया जाएगा।