नारायणपुर – प्रखंड के भवानीपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन परिसर में नवगछिया एसडीएम उत्तम कुमार ने जनसंवाद कार्यक्रम
में कहा कि जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी वर्ग के द्वारा दिए गए हर समस्या एवं सुझाव का गंभीरता से निदान के साथ अमल किया जाएगा।जो कि जनसंवाद का उद्देश्य ही जन कल्याणकारी योजना को बताना एवं सुधार की आवश्यकता है तो सुझाव लेकर उसका निराकरण करना है। सुझाव को विभाग स्तर पर भेजा जाएगा। और जिला स्तर पर समीक्षा कर निराकरण किया जाएगा। प्रमुख प्रतिनिध मंटु यादव ने संबोधन में बिहार सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जनहितकारी योजनाओं को बारिकी से बताया साथ ही कहा की पदाधिकारी द्वारा एक-एक शिकायत और एक-एक विभाग को बारीकी से शिकायत हो या सुझाव उसको दुर करने का प्रयास किया जाएगा। ग्रामीणों ने कार्यक्रम के दौरान पंचायत सरकार भवन की सुविधा से यहां के पंचायतवासी को मरहूम बताया।पुर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष सह इंडियन गैस एजेंसी मड़वा के संचालक प्रसून कुमार उर्फ गंगा सिंह ने कहा कि पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार है लेकिन यहां जो सुविधा सरकार के द्वारा मुहैया कराया गया है उसका सरकारी सुविधा का लाभ लोग नहीं ले पा रहे हैं। जिसको लेकर अंचल एवं प्रखंड का दौड़ लगाना पड़ता हैं। भवानीपुर पैक्स अध्यक्ष सह व्यापार मंडल अध्यक्ष गौतम सिंह ने कहा की उत्क्रमित उच्च विद्यालय चारदिवारी विहीन है। पानी निकासी का समुचित व्यवस्था नहीं है। पंचायत में पीने योग्य शुद्ध पानी नहीं मिलता है।भवानीपुर गांव चौक पर सड़क किनारे अतिक्रमित कर लिया गया है जिसे अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग की गई सेवानिवृत शिक्षक सनातन प्रसाद सिंह ने सरकारी कार्यों की सराहना करते हुए पंचायत में जो समस्या व्याप्त है उस समस्या को बताया गया।
वक्ताओं ने कोसी कर्पुरी तटबंध से कोसी दियारा फसल ढुलाई को लेकर ढलान व सड़क निर्माण की मॉग के साथ स्वास्थ्य उपकेंद्र में डाक्टर की मॉग की। कार्यक्रम पुर्व एसडीएम उत्तम कुमार,बीडीओ खुशबू कुमारी,सीओ नीतेश कुमार सेठ,प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव,व्यापार मंडल अध्यक्ष गौतम सिंह,मुखिया ममता कुमारी ने द्विप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन नारायणपुर बीडीओ खुशबू कुमारी ने किया। संबोधन में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने किसानों के हित में चलाए जा रहे बीज वितरण,वर्मी कंपोस्ट,जैविक खेती के बारे में विस्तार से बताय। एडीएसओ सजल कुमार वत्स ने पीडीजएस दुकान से मिलने वाले लाभ के बारे में बताया। जनसंवाद में सीओ मनीष कुमार सेठ,प्रमुख प्रतिनिध मंटु यादव, व्यापार मंडल अध्यक्ष गौतम सिंह,समाजसेवी प्रसुन्न कुमार उर्फ गंगा सिंह सीडीपीओ सगुफ्ता यासमीन,पीएचसी प्रभारी डा.विनोद कुमार, पीएचडी जेई मंटू कुमार, बिजली विभाग के जेई विकास कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रमोद यादव, एमओ कृष्णानंद, मुखिया ममता कुमारी, समिति सदस्य अरुण दास, सरपंच शंकर रजक ने भी अपने संबोधन में लोगों को सरकार की जनहितकारी योजना को साझा करते हुए लोगों द्वारा दिए गए सुझाव व पहल के साथ क्षेत्र की समस्या व समाधान को साझा किया।