


नवगछिया : आयोध्या से आए पूजित अक्षत को हर घर तक पहुँचाने के लिए सभी स्वयंसेवक पूरे जोश के साथ तैयारी में लगे हुए हैं। यह महाअभियान 1 जनवरी से 15 जनवरी तक चलेगा और लक्ष्य है कि एक भी घर नहीं छूटे। यह योजना हर हाल में पूरा किया जायेगा। सभी स्वयंसेवक इस कार्य में पुरे समर्पण के भाव से लगे हुए हैं। भूपेंद्र पोद्दार ने कहा कि मुझे विश्वास है जिस प्रकार निधि समर्पण कार्यक्रम में सबों के घर गया था उससे भी अतिउत्साह के साथ मैं पुनः आपके घर आ रहा हूँ।
हमें मालूम है आप भी हमसबों का बरसों से इंतजार कर रहे हैं। इसलिए इस कार्य में सभी स्वयंसेवक अपने समूह टोली के साथ आपके द्वार आ रहें हैं। इस कार्य में भूपेंद्र पोद्दार, ज्योतिषी , सौरव पोद्दार, ज्ञानदीप पोद्दार ,डब्लू, रोशन, स्वयं, जयप्रकाश, गुरुदेव, नटवर झा,पुदीन यादव इत्यादि ग्रामीण के सभी स्वयंसेवक उपस्थित होकर घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र को वितरण किया जा रहा है।

