भवानीपुर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर जला हुआ घर।
नारायणपुर: प्रखंड के भवानीपुर गॉव के वार्ड संख्या चार में गुरुवार को दोपहर बाद ऑधी व बारिश के दौरान कुंती देवी का फूस का घर समेत घर में रखा चौकी, बिछावन, राशन, कपड़ा, बर्तन समेत अन्य समान जलकर राख हो गया।
आग कुंती देवी के घर से टुन्नी मंडल के घर में लग गया जिससे टुन्नी का घर आंशिक जला। ग्रामीण बिजय प्रताप आदि के सहयोग से आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी नारायणपुर सीओ व भवानीपुर थानाध्यक्ष को दुरभाष से जानकारी देकर पीड़ीत परिवार को मुआवजा देने की मॉग की इधर घर समेत घर का समान जलकर राख होने के बाद पीड़ीत परिवार कुन्ती देवी, टुन्नी मंडल अपनी बेबसी पर ऑसू बहा रहे हैं।
घटना के बाद संध्या अग्निपीड़ित प्रत्येक परिवार को पैक्स अध्यक्ष गौतम सिंह ने सूखा राशन पॉच किलो चावल,एक किलो दाल,तीन किलोऑटा,एक किलो सरसों तेल,तीन किलोआलू,प्याज,नमक,हल्दी,धनिया,मिर्च मशाला का पाउच वितरण कर सहयोग किया गया।
आपदा पदाधिकारी सह सीओ अजय सरकार ने बताया की राजस्व कर्मचारी के द्वारा जॉचोपरांत अग्निपीड़ीत परिवार को आपदा विभाग से मिलने वाली सहयोग राशि दिया जाएगा।