


नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर चफैला बहियार के पास सोमवार की सुबह करीब डेढ़ बजे एक बड़ी दुर्घटना हुई। खगड़िया की तरफ से आ रही एक ट्रक ने दाल लदी खड़ी ट्रक को पीछे से जोरदार धक्का मार दिया। इस घटना में बेगुसराय जिले के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के डुनही गांव निवासी संजीत पासवान के पुत्र राजा कुमार (20) और कुम्हारसो गांव के जयजयराम राय के पुत्र नीतिश कुमार (28) बुरी तरह से क्षतिग्रस्त ट्रक में फंस गए।

दोनों घायल ट्रक के चालक और उपचालक थे और वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के बाद ट्रक और अन्य वाहनों की लंबी कतार से जाम लग गया। सूचना मिलने पर भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जेसीबी और क्रेन की मदद से मलवे को हटाकर दोनों घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी नारायणपुर भेजा। पुलिस ने धक्का मारने वाले ट्रक को जब्त कर लिया और सड़क पर आवागमन को पुनः बहाल किया।

