


नवगछिया के भवानीपुर में सरस्वती पूजा के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय दंगल का भव्य समापन हुआ। इस दंगल में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और नेपाल सहित कई स्थानों के पहलवानों ने अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन किया।

बुधवार को कुल 50 पहलवानों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। महिला वर्ग में पूनम कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, अंशु कुमारी द्वितीय और रूबी कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं, पुरुष वर्ग में पंजाब के नरेश कुमार प्रथम स्थान पर रहे, रोशन कुमार द्वितीय और सुधीर कुमार तृतीय स्थान पर रहे।

इस मौके पर रंगरा के सीओ आशीष कुमार, रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, मेला संयोजक कुमोदी यादव, अध्यक्ष मुकेश शर्मा, बनिया बैसी की मुखिया गुड़िया देवी, नंदलाल यादव, उपेंद्र यादव, सोनू कुमार, इंदल यादव, नवीन कुमार, बिपिन, संतोष, रंजीत, केदार यादव, उमेश यादव, राजेंद्र, नंदलाल यादव, सुनील, अबोध, बिक्की, रघुनंदन, सूरज कुमार, राकेश, शेखर भारती, उदय यादव, संजय शर्मा, चौकीदार सुबोध कुमार पासवान सहित हजारों ग्रामीण उपस्थित रहे।

