नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव की संगीता चौधरी पति अमरदीप चौधरी नें मारपीट कर घायल करनें का आरोप अपनें पड़ोसी किरण देवी पति मंटू चौधरी , मंटू चौधरी पिता विश्वनाथ चौधरी, प्रतिभा कुमारी एवं तिलक चौधरी पिता मंटू चौधरी पर मारपीट कर घायल करनें का आरोप लगाते हुए रंगरा थाने में आवेदन दिया है दिया आवेदन में संगीता कुमारी ने बताया कि मुझे घर में अकेला पाकर मेरे साथ गाली गलौज, मारपीट एवं छिनतई किया।
तिलक कुमार अपने हाथ में बांस की लाठी से बाएं हाथ में प्रहार किया जिससे हाथों में खरोच आ गया है । मारपीट के क्रम में ही मेरे गले से सोने का चैन भी खींच लिया और कान का बाली भी ले लिया । वही धमकी दिया कि मुकदमा करेगी तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना । वहीं मामले में दूसरे पक्ष के किरण देवी नें भी अमरदीप चौधरी और संगीता कुमारी के विरूद्ध मारपीट कर घायल करनें का आरोप लगाया हैं।
वहीं रंगरा पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है .