


नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के बीरबन्ना गांव में मंगलवार रात हुई बकरी चोरी की घटना बुधवार को गांव और चौक-चौराहों पर चर्चा का विषय बन गई। इसी बीच इंदिरा मंच चौक, भ्रमरपुर से डुम्मर हाट जा रहे बकरी चोर को ग्रामीणों ने चार बकरियों के साथ पकड़ लिया और भवानीपुर पुलिस को सौंप दिया।
घटना को लेकर बीरबन्ना निवासी समीना खातून ने खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के एकनियां निवासी मेघु सहनी, बिहपुर निवासी मो. कारे अली और झंडापुर निवासी रघुवीर सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि चोरी की गई चार बकरियों के साथ मेघु सहनी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
