


नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने आरोपित मुंशी यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस घटना में भवानीपुर निवासी करण पोद्दार और शुभम झा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
मृतक करण पोद्दार के भाई रितिक के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अब तक की जांच में आरोपित मुंशी यादव से गहन पूछताछ कर रही है, ताकि घटना के पीछे के कारणों और अन्य संदिग्धों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सके।
इसके साथ ही, पुलिस हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए भी विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
