

नवगछिया के भवानीपुर में सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और नेपाल समेत विभिन्न राज्यों के पहलवानों ने अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन किया। मंगलवार को कुल 37 पहलवानों ने इस दंगल में भाग लिया, जिसमें कई महिला पहलवानों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने दमदार कुश्ती मुकाबले दिखाए, जिसे देखने के लिए हजारों ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी। कुश्ती प्रेमियों ने जोरदार उत्साह के साथ अपने पसंदीदा पहलवानों का हौसला बढ़ाया। प्रतियोगिता के दौरान रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने दांव-पेंच से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस मौके पर मेला संयोजक कुमोदी यादव, अध्यक्ष मुकेश शर्मा, बनिया बैसी की मुखिया गुड़िया देवी, विधायक पवन यादव, नंदलाल यादव, उपेन्द्र यादव, प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, पप्पू यादव, सोनू कुमार, इंदल यादव, नवीन कुमार, बिपिन, संतोष, रंजीत, केदार यादव, उमेश यादव, राजेंद्र, सुनील, अबोध, बिक्की, रघुनंदन, सूरज कुमार, राकेश, शेखर भारती, उदय यादव और संजय शर्मा सहित हजारों ग्रामीण उपस्थित रहे।

आयोजकों ने बताया कि भवानीपुर में हर वर्ष इस तरह के दंगल का आयोजन किया जाता है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में कुश्ती खेल को बढ़ावा मिले और युवा इस परंपरा से प्रेरित होकर आगे बढ़ें। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता पहलवानों को सम्मानित किया गया और आयोजन समिति ने अगले वर्ष इसे और भव्य रूप देने की घोषणा की।