


नारायणपुर : भवानीपुर ओपी में को भूमि विवाद की सुनवाई जनता दरबार में हुई. जिसमें राजस्व अधिकारी रविशंकर कुमार, ओपीध्यक्ष रमेश कुमार साह मौजूद थे. राजस्व कर्मचारी धीरज कुमार ने बताया कि कुल छह मामले की सुनवाई हुई है. जिसमें दो मामला निष्पादित व चार लंबित रहा.बलाहा से रैयती भूमि के सीमांकन संबंधी विवाद व चौहद्दी गांव के आपसी बंटवारा से जुड़ा मामला निष्पादित हुआ है . शेष मामले की सुनवाई अगली तिथि को दोनों पक्षों के संपूर्ण कागजात के साथ आने पर होगी.

