


भवानीपुर ओपी क्षेत्र के मधुरापुर बाजार में मत्सयजीवी सहयोग समिति के मंत्री सतियारा निवासी निरंजन सिंह के साथ गालीगलौज,मारपीट के साथ रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है।पीड़ीत निरंजन सिंह ने भवानीपुर ओपी में मधुरापुर निवासी कैलाश सहनी एवं विदेशी सहनी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।
मधुरापुर के मछली दुकानदार कैलाश सहनी ने भी सतियारा के निरंजन सिंह, अमित मंडल, मुन्ना मंडल, राजाराम मंडल पर दुकान में घुसकर रुपये लेने और मारपीट करके पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाया है।
