

नारायणपुर:प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर की रुचि कुमारी ने अपने पति, देवर और जेठानी सास-ससुर सहित छह व्यक्ति पर दहेज अधिनियम और महिला प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया है। इसके आइओ भवानीपुर ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार साह हैं। आवेदन में बताया गया है कि हिंदू रीति रिवाज के अनुसार वर्ष 2018 में रुचि कुमारी की शादी मुंगेर जिला अंतर्गत हवेली खड़कपुर के ख़िरीडाँर निवासी अभिषेक चौधरी के साथ हुआ था। शादी के बाद सब कुछ सुख में चल रहा था। अचानक पति सहित रुचि के ससुरालवालों ने दस लाख दहेज का मांग किया। नहीं देने पर मारपीट गाली-गलौज और प्रताड़ित भी किया जा रहा था।जिससे तंग आकर रुचि कुमारी ने अपने पति सहित सास ,ससुर जेठानी पर प्राथमिकी दर्ज करवायी है।