


भवानीपुर ओपी परिसर में शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार का आयोजन थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह के नेतृत्व व सीओ मनीष कुमार के अध्यक्षता में आयोजित किया गया. कुल नौ प्राप्त मामले में पांच मामले का ऑन द स्पाॅट निष्पादन किया गया. भवानीपुर, बिरबन्ना, कुशहा आदि गांवों के रैयतों के भूमि विवाद से संबंधित मामले निष्पादित हुए. सीओ मनीष कुमार ने बताया कि रायपुर गांव में रैयतों में भूमि विवाद से संबंधित मामला न्यायालय में लंबित है. दोनों पक्षों को यथास्थिति बनाये रखने का निर्देश दिया गया है. मौके पर राजस्व अधिकारी भरत कुमार झा, अमित कुमार, रविशंकर कुमार, धीरज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
