नवगछिया : पुलिस अधीक्षक पूरन कुमार झा ने प्रभार लेते ही दूसरे दिन मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 31 भवानीपुर ओपी से रँगरा ओपी व विक्रमशिला से बाबा विशुराउत पुल तक राष्ट्रीय राजमार्ग का वाहन से भ्रमण कर जाम व अन्य स्थिति का जायजा लिया.इस क्रम में पुलिस अधीक्षक पूरन झा बिहपुर थाना पहुंचे मौके पर इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह, पंकज कुमार दारोगा नवीन कुमार, सुजीत कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे. मौके एसपी ने कहा कि थाना परिसर में दलाली प्रथा बंद हो , पत्रकार से अच्छा व्यवहार करें थानाध्यक्ष,आगामी चुनाव की तैयारी को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए. एसपी पूरण कुमार झा ने कहा, पूर्व से ही चुनाव की तैयारी में लग जाएं.
समय पर सभी कार्य पूरा करें. जिससे आगे किसी तरह की दिक्कत नही आए. एसपी श्री झा ने बताया कि शराब विनष्टीकरण की कार्यवाई, टॉपटेन अपराधियों की सूची तैयार करने को कहा गया.वही पुलिस अधीक्षक कार्यालाय में सोशल मीडिया सेल बनाया गया है. जिसका प्रभारी सब इंस्पेक्टर अर्चना कुमारी को बनाया गया है। वही डीआईयू में नया प्रभारी सब इंस्पेक्टर मदुसुदन कुमार को तैनात किया गया है.आगे फिर से केस का रिव्यू शुरू किया जाएगा.सभी को टारगेट दिया जाएगा जिससे कि 75 दिनों में केस का निष्पादन सुनिश्चित हो सके.