शनिवार को भवानीपुर पुलिस के द्वारा मास्क जांच में मनमानी करने का एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो के अनुसार टोटो चालक गौरीपुर का राणा कुमार है। राणा कुमार को बलाहा के पास भवानीपुर पुलिस ने रोककर बिना मास्क पहने होने के कारण फाइन देने के लिए कहा था। इनकी बात सुनकर राना कुमार पुलिस से उलझ पड़ा और पुलिस को वर्दी उतरवाने, सस्पेंड करने की धमकी देने लगा। वह काफी गुस्से में आ गया। इस पर भवानीपुर पुलिस ने कहा कि काफी हल्ला कर रहा है इसको घर पहुंचा दीजिए पुलिस उसे गाड़ी में बैठाकर घर पहुंचाने का प्रयास करने लगा।
इस पर वह और आक्रोशित हो गया। इस बीच वह बेहोश भी हो गया जिसे पानी का छींटा देकर लोगों ने होश में लाया। उसके बाद उसका प्राथमिक उपचार पीएचसी नारयणपुर में करवाया जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे मायागंज भागलपुर रेफर किया गया।
क्या कहते हैं ओपीध्यक्ष:- भवानीपुर ओपीध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि राणा कुमार के साथ पुलिस ने मारपीट नहीं किया है। मास्क का उससे जुर्माना मांगा गया तो वह पुलिस से उलझ गया।पुलिस की वर्दी उतरवाने की धमकी देने के साथ अभद्र भाषा बोलने लगा।