


नारायणपुर : प्रखंड के भवानीपुर ओपी में कोबरा साँप डीएपी गार्ड रूम में मिलने से हडकंप मच गया .डीएपी जवान विभाष कुमार व ड्राइवर सुनील कुमार ने मिलकर काफी प्रयास के वावजूद साँप बिल में धुस गया .साँप के बिल में धुसने के कारण पुलसकर्मी ने धुँआ कर के भय में किसी तरह रात गुजरा.थानाध्यक्ष ने बताया कि सँपेरे को बुलाकर उस जगह को चेक करवाया जायेगा वहां पर सर्फ है या भाग गया.
