निलंबित चौकीदार पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज
नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 पेट्रोल पंप बलाहा के पास चकरामी टोला से भवानीपुर पुलिस ने ग्रामीणों की सुचना पर बजरंग बली मंदिर रामधुन स्थल चकरामी से
निलंबित चौकीदार मिथिलेश कुमार के हाथ में लोडेड देशी कट्टा को लहराते हुए देखा।मौके पर पहुंची भवानीपुर पुलिस ने घटनास्थल से एक लोडेड देशी कट्टा को बरामद किया।जबकी आरोपित निलंबित चौकीदार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।मामले में भवानीपुर पुलिस ने भवानीपुर ओपी में मिथिलेश कुमार के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दिया था और आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी किया जा रहा है। उक्त जानकारी थानाध्यक्ष महेश कुमार ने देते हुए बताया की आर्म्स एक्ट मामले में प्राथमिकी दर्ज हो गया है।आरोपित चौकीदार निलंबित है जो की दारू बेचने के आरोप में जेल की हवा खा चुका है। शराब के मामले में वह जेल से जमानत पर बाहर आया है। इसके बाद वह अपराध की दुनिया में कदम रखने लगा है।और समाज में दहशत फैलाकर लोगों के बीच अपना खौफ कायम करना चाहता है। जिसे गिरफ्तार कर सलाखों के अंदर भेजा जाएगा।