

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 बीरबन्ना चौक के पास एनएचएआई प्लॉट के सामने शुक्रवार की संध्या करीब 7:30 बजे स्कार्पियो के धक्के से बीरबन्ना नया टोला निवासी मो.नफील के 19 वर्षीय पुत्र मो.जाबीर का घटनास्थल पर मौत हो गई थी जिसे शनिवार को भवानीपुर पुलिस ने अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में पोस्टमार्टम बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया।जिसे ग्रामीणों ने मिट्टी दिया।घटना को लेकर मृतक के पिता नया टोला बीरबन्ना निवासी मो.नफील अली ने अज्ञात स्कार्पियो एवं स्कार्पियो चालक के विरूद्ध अनियंत्रित तेज रफ्तार लापरवाही से चलाते हुए पुत्र को धक्का मार कर हत्या का आरोप लगाते हुए भवानीपुर ओपी मे प्राथमिकी दर्ज की है।उक्त जानकारी थानाध्यक्ष महेश कुमार ने देते हुए बताया की मामले मे भवानीपुर पुलिस छानबीन मे जुटी है। जॉचोपरांत कार्यवाई की जाएगी।
