नवगछिया : नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के नगरपारा तीनगछिया पासवान टोला के पास भवानीपुर पुलिस ने शुक्रवार रात गुप्त सूचना पर छापेमारी कर पुआल के ढेर से सात कार्टन में 336 पीस फ्रूटी पैक (60.48 लीटर) अवैध विदेशी शराब बरामद की।
पीटीसी शिवपूजन ठाकुर ने बताया कि शराब की निगरानी कर रहा एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा। पुलिस बल ने उसे खदेड़ा, लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि मामले में मद्य निषेध अधिनियम के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।