


नारायणपुर के भवानीपुर पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत वाहन चेकिंग के दौरान बिहपुर-झंडापुर मार्ग से गुप्त सूचना के आधार पर कुशहा गांव में हुए गोलीकांड और मारपीट मामले के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में गांव के ही बजरंगी शर्मा, सियाराम शर्मा और रायपुर पंचायत के पंसस पति राम शर्मा शामिल हैं।

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि सभी आरोपितों को स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है।

गौरतलब है कि 5 जनवरी को कुशहा गांव में दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई थी, जिसमें पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों बाद अतिरिक्त बल की मदद से गांव के बासुदेव शर्मा सहित पांच बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में बासुदेव शर्मा की पत्नी नूतन देवी ने बजरंगी शर्मा और सियाराम शर्मा सहित अन्य पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था।
वहीं, कुशहा गांव में सड़क निर्माण को लेकर अजय शर्मा का शौचालय और चापाकल तोड़ने के विरोध में हुए मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। इस मामले में दिव्यांग अजय शर्मा ने भवानीपुर थाना में 21 नामजद और 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

