नारायणपुर:-प्रखंड के नारायणपुर गंगा जहाज घाट पर लगभग दस बजे 237 लीटर विदेशी शराब भवानीपुर पुलिस के एसआई राहुल कुमार व एएसआई मुकेश कुमार सिंह ने गुप्त सूचना पर शनिवार को सुबह शराब बरामद किया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि राजधानी शराब 750 एमएल का 275 बोतल व एट पीएम का 180 एमएल का 264 पाउच था.
सूचना मिला कि गंगा किनारे बोरा में छः भरा लावारिस पङा है. ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि सुबह खगङिया की ओर से आने वाला ट्रेन से किसी तस्कर का माल गिरा है.मौके पर भवानीपुर थाना एएसआई मुकेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस जवान छापेमारी टीम में मौजूद थे.थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है.