- परिजनों को है अनहोनी की आशंका
नवगछिया – रंगरा के भवानीपुर गांव से रविवार को सब्जी लेने नवगछिया बाजार गए तीन छात्र रहस्यमय तरीके से लापता हो गए हैं. तीनों लड़कों के परिजन किसी अनहोनी की आशंका से डरे सहमे हैं. तीनों छात्र नाबालिग हैं. छात्रों में प्रकाश दास का पुत्र रूपेश कुमार, विनोद साह का पुत्र राजा कुमार और उपेंद्र मंडल का पुत्र राहुल कुमार है. परिजनों ने बताया कि उनलोगों ने तीनों लड़कों को सगे संबंधियों के यहां काफी खोजने का प्रयास किया लेकिन कुछ पता नहीं चला. मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी है.