


नवगछिया। न्यायालय मुख्य दंडाधिकारी बांका का जीआर नम्बर 1691/07 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि के आलोक में कुर्की वारंटी भवानीपुर थाना क्षेत्र के चकरामी निवासी अजय कुमार झा पिता स्व शशिकांत झा के द्वारा फर्जी ड्राइवरी लाइंसेंस और रजिस्ट्रेशन बूक तैयार करने के आरोप में नवगछिया पुलिस अधीक्षक पुरन कुमार झा के निर्देशन में भवानीपुर थाना द्वारा विधिवत कुर्की जप्ती की गई। वही दूसरी ओर न्यायालय दंडाधिकारी द्वितीय नवगछिया का एसटी नम्बर 181/02 के आलोक में कुर्की वारंटी भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी कपिलदेव यादव पिता स्व कौला यादव के विरुद्ध नवगछिया एसपी पुरन कुमार झा के निर्देशन में भवानीपुर पुलिस द्वारा विधिवत कुर्की जप्ती की कार्यवाई की गई।

