नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के भ्रमरपुर निवासी जगदीश रविदास के घर के सामने से रविवार की रात साढ़े आठ से नौ बजे के बीच बाइक चोरी हो गई। जानकारी के मुताबिक, जगदीश पटना जाने के लिए गांव के ही गौतम कुमार मंडल से नारायणपुर रेलवे-स्टेशन तक जाने के लिए बाइक मांगने गए थे। उन्होंने बाइक को सड़क किनारे खड़ा कर भोजन करने के दौरान किसी ने बाइक चुरा ली।
घटना की जानकारी मिलने पर भवानीपुर पुलिस को सूचना दी गई। भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और कार्रवाई की जा रही है।