एक माह के भीतर भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर में दूसरी बार हुई चोरी
बिरबन्ना में दो मंदिरों में भी हुई चोरी
नवगछिया। भवानीपुर थाना क्षेत्र में इनदिनों चोरों का खूब आतंक है। बेखौफ चोर लगातार मंदिर, विद्यालय और दुकान को निशाना बना रहे हैं। पुलिस और कानून को धत्ता बताते हुए चोर ने एक माह के भीतर भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर में दूसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया है। गत दिनों ही दानपेटी का लॉकर तोड़कर लाखों रूपीए की चोरी हुई थी। वही रविवार रात करीब 02 बजे चोर ने मंदिर के दानपेटी का ताला तोड़कर हजारों रूपीए की चोरी कर लिया। सुबह 4 बजे मंदिर के पुजारी सफाई करने पहुंचे जहां दानपेटी का ताला टूटा देखा। बढ़ते चोरी की घटना को लेकर इलाके में लोग भय के साए में जी रहे हैं। समिति के मीडिया प्रभारी गौतम गोविंद ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज भवानीपुर पुलिस को उपलब्ध कर दिया गया है।
बीरबन्ना में एक रात में दो मंदिरों में दानपेटी तोड़कर चोरी की घटना से इलाके में फैली सनसनी
इधर चोर ने बीरबन्ना काली मंदिर व एनएच 31 स्थित बीरबन्ना चौक समीप हनुमान मंदिर का दानपेटी तोड़कर नगदी गायब कर दिया है। सुबह लोगों को टूटी हुई दानपेटी मिला जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दिया गया। ज्ञात हो कि रविवार की शाम मधुरापुर बाजार स्थित काली मंदिर रोड से जेपी कॉलेज कर्मी कुमोद पोद्दार की पुत्री से एक युवक ने मोबाइल चोरी कर लिया। इससे पूर्व मधुरापुर में आलू दुकानदार कपिलदेव सिंह का मोबाइल चोरी ग्राहक बनकर आये चोर ने चोरी कर ली है। बीते दिनों ही नारायणपुर उप प्रमुख अशोक कुमार यादव का मोबाइल चोर ने बाजार से घर लौटते समय चोरी कर लिया। एक महिला से बाजार में पर्स छिनतई की घटना भी हुई है। इस बारे में भवानीपुर थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, जल्द मामले का उद्भेदन किया जाएगा।