नवगछिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाओं में तेजी आई है। गुरुवार रात को मंदिरों और दुकानों में चोरी की कई घटनाएं प्रकाश में आई हैं।
शुक्रवार सुबह जब नारायणपुर चौहद्दी दुर्गा मंदिर के पुजारी चामालाल साह ने मंदिर की सफाई करने के लिए पहुंचने पर देखा कि दानपेटी टूटी हुई है और दुर्गा मां की सोने की नथ गायब है। उन्होंने घटना की जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी। जानकारी के अनुसार, मधुरापुर बाजार स्थित काली मंदिर से दानपेटी का ताला तोड़कर नगदी चुराई गई, वहीं मधुरापुर के बापू द्वार चौक स्थित सरस्वती मंदिर से चांदी की मूर्ति चोरी कर ली गई।
चोरों ने रायपुर पंचायत भवन हनुमान मंदिर से भी दानपेटी का ताला तोड़कर नगदी चोरी की। इसके अलावा, आशाटोल गांव के पास स्थित कामा माय थान मंदिर से भी चोरों ने गेट तोड़कर दानपेटी से नगदी चुराई।
इसी दौरान, सैलून संचालक बबलू ठाकुर का नगदी और मधुरापुर के मो. इलियास, जो एक दर्जी हैं, का सिलाई मशीन का दो पायदान चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। इससे पहले भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर में भी दो बार दानपेटी का लॉक तोड़कर नगदी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।
हाल ही में बीरबन्ना काली मंदिर और हनुमान मंदिर में भी चोरी की घटनाएं घटी हैं। चोरों का निशाना अब विद्यालयों और घरों पर भी रहा है। हालांकि, अभी तक भवानीपुर पुलिस को इस मामले में कोई आवेदन नहीं मिला है।